Share Market: पिछले कई दिनों से गोते लगा रही शेयर मार्केट में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 497 अंक ऊपर पहुंचा।सुबह 9.26 मिनट पर निफ्टी में 141 अंकों की तेजी देखने को मिली।सेंसेक्स में 497 अंक यानी 0.86 फीसदी की तेजी देखने को मिली। ये इंडेक्स 53047.80 के स्तर पर पहुंचकर खुला। निफ्टी 50 इंडेक्स 142.40 अंक यानी कि 0.91 फीसदी उछलकर 15834.60 के स्तर पर खुला।ट्रेडिंग सेशन में 1944 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।जबकि 366 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला।74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।
Share Market: ज्यादातर शेयर पहुंचे हरे निशान पर
सेंसेक्स व्यूवर बोर्ड पर आज दिग्गज कंपनियों के शेयर बेहतर प्रदर्शन कर हरे निशान पर ब्लिंक कर रहे हैं। इनमें रिलायंस, मारुति,आईसीआईसीआई,एचडीएफसी, टाटा स्टील, एचसीएल, कोटक, सनफार्मा, एनटीपीसी आदि के शेयर मजबूत बने हुए हैं।वहीं दूसरी तरफ नेस्ले इंडिया,भारती एयरटेल और पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट बनी हुई है। ये लाल निशान पर दिख रहे हैं।
Share Market:सोना गिरा, चांदी उछली
सोने और चांदी दोनों ही धातुओं में उठापटक का दौर जारी है।राजधानी दिल्ली के सरार्फा कारोबार मे प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव आज 47,170 रुपये पहुंच गया है। कल के मुकाबले दाम में आज 230 रुपये की कमी आई है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 60,000 रुपये पहुंच गया है। इसके भाव में 200 रुपये की तेजी आई है।
संबंधित खबरें
- Share Market: BSE Sensex 152 अंक नीचे, NIFTY 35 अंक गिरकर कारोबार बंद
- Share Market: बाजार में दिखा सुधार, BSE सेंसेक्स 100 प्वाइंट ऊपर, Nifty में गिरावट