Share Market: वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेत को देखते हुए आज भारतीय शेयर बाजार में थोड़ा सुधार देखने को मिला।बुधवार सुबह 9.30 बजे बीएसई सेंसेक्स में 100 प्वाइंट का उछाल आया।ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार फ्लैट खुले।ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स में 67.57 अंक यानी कि 0.13 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 52761.14 के लेवल पर खुला है।ट्रेडिंग सेशन में 1660 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं 575 शेयरों में बिकवाली का दौर जारी है। वहीं 80 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।
Share Market: एनटीपीसी, टीसीएस, भारती एयरटेल और सिपला हैं आगे
शेयर कारोबार में आज एनटीपीसी, टीसीएस, भारती एयरटेल और सिपला के शेयर आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक,ओएनजीसी और हिंडालको के शेयर लाल निशान पर बने हुए हैं।
Share Market: सोना लुढ़का, चांदी चमकी
सरार्फा बाजार में आज सोना लुढ़का हुआ है। वहीं धातुओं में चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल आया है। राजधानी दिल्ली में आज प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 47,390 रुपये है। इसमें कल के मुकाबले 10 रुपये की कमी आई है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 60,000 रुपये है।इसके भाव में 200 रुपये का उछाल आया है।
संबंधित खबरें
- Share Market: कारोबार के पहले दिन भारी बिकवाली, ज्यादातर शेयर पहुंचे लाल निशान पर, NIFTY 300 अंक लुढ़का
- Share Market: कारोबार की चाल सपाट, BSE Sensex 157 अंक टूटा, NIFTY 48 अंक लुढ़का