Sensex Today : Share Market आज गिरावट के साथ खुला, Sensex 59,296 पर और Nifty 17,657 पर खुला। पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही थी, पहली बार सेंसेक्स 60 हजार के पार पहुंच गया था। वहीं आज नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर सूचकांकों ने शुरुआती कारोबार में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। सेंसेक्स 400 पॉइंट गिरकर 59,270 और निफ्टी 120 पॉइंट गिरकर 17,630 पर कारोबार कर रहा है।
इन कंपनियों के शेयरों में आई तेजी और इनमें गिरावट
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 22 शेयर्स गिरावट के साथ खुले और 8 शेयर्स बढ़त के साथ खुले, इनमें से HDFC बैंक, ICICI बैंक और Bajaj Auto के शेयर 1% से ज्यादा गिरकर कारोबार करते दिखे। वहीं पावर ग्रिड के शेयर में तेजी दिखी और 1% की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा।
ये हैं टॉप गेनर्स और लूजर्स
BSE के 1,064 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,144 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे। इसके साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 258 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। वहीं मंगलवार को सेंसेक्स 410 पॉइंट गिरकर 59,667 पर और निफ्टी 106 पॉइंट गिरकर 17,748 पर बंद हुआ था।
दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट
आज अमेरिका के शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली, जबकि इससे तेजी देखी जी रही थी। डाओ जोंस 1.63% गिरकर 34,300 पर बंद हुआ। नैस्डैक 2.83% की कमजोरी के साथ 14,546 और S&P 500 2.04% गिरकर 4,352 पर बंद हुआ। अमेरिकी शेयर्स में रातोंरात तेज गिरावट आई, क्योंकि आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण अमेरिकी बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड (US Benchmark Bond Yield) में तेजी आई और वॉल स्ट्रीट पर गिरावट को ट्रैक करते हुए एशिया-प्रशांत शेयरों ने शुरुआती कारोबार में जमीन खो दी। वॉल स्ट्रीट (Wall Street) पर रात भर की गिरावट के बाद एशिया-प्रशांत शेयरों में बुधवार की सुबह गिरावट आई।
निक्केई (Nikkei) 225 में 2.41 फीसदी की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 2.5 फीसदी और कोस्पी में 1.8 फीसदी की गिरावट आई। वॉल स्ट्रीट के शेयर मंगलवार को अमेरिकी ट्रेजरी की बढ़ती पैदावार, लगातार मुद्रास्फीति पर गहरी चिंताओं और वाशिंगटन में विवादास्पद ऋण सीलिंग वार्ता से प्रेरित व्यापक बिकवाली में तेजी से कम हो गए।
ये भी पढ़ें
Festive Season पर Panasonic ने उत्पादों पर पेश किए कई आकर्षक Offers
Gold Price Today : Gold की कीमतें स्थिर, Festive Season में नहीं होगी बढ़ोतरी, जानें आज का भाव