Share Market आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को लाल निशान पर खुला। Sensex 33.84 अंकों की गिरावट के साथ 58971.43 के स्तर पर खुला, वहीं Nifty 11.80 अंकों की गिरावट के साथ 17550.20 के स्तर पर खुला।
आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
आज शुरुआती कारोबार के दौरान एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, एसबीआई, टाइटन, सन फार्मा, मारुति, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, बजाज ऑटो, एम एंड एम, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, डॉक्टर रेड्डी, भारती एयरटेल, रिलायंस, कोटक बैंक, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एल एंड टी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान पर खुले।
आज सुबह सुबह 9.04 बजे सेंसेक्स 153.31 अंक (0.26 फीसदी) ऊपर 59158.58 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 37.80 अंक (0.22 फीसदी) ऊपर 17599.80 पर था।
इससे पहले यानी मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था, सेंसेक्स 278.98 अंक या 0.48 फीसदी के लाभ के साथ 58,769.91 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 73.80 अंकों (0.42 फीसदी) की तेजी के साथ 17,470.70 के स्तर पर खुला था।
पिछले सत्र में शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने दोबारा 59 हजार का स्तर छुआ। सेंसेक्स 514.34 अंकों (0.88 फीसदी) की तेजी के साथ 59,005.27 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 165.10 अंकों (0.95 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,562.00 के स्तर पर बंद हुआ था।
जानकारों का कहना है कि शेयर बाजार की दिशा वैश्विक रुख से तय होगी, निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले पर है। वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुख, डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों से भी घरेलू बाजार की दिशा तय होगी।