Sensex Today : आरबीआई मौद्रिक समीक्षा नीति (RBI monetary policy) से पहले शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ( Sensex) 237. 63 अंक यानी 0. 40 फीसदी की बढ़त के साथ 59,902. 87 के साथ कारोबार करता दिखा, वहीं एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी-50 (Nifty) 87.55 अंक यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 17,877. 90 पर कारोबार करता दिखा।
वैश्विक बाजारों में भी तेजी
अमेरिकी एशियाई और यूरोपीय बाजारों में भी आज तेजी दिखी। डाओं जोंस 337.95 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है, वहीं नैस्डैक में भी 152 अंकों की तेजी देखी गई। वहीं, एशियाई बाजारों में ताइवान सूचकांक लाल निशान में दिखा। निक्केई, हैंगसैंग, कोस्पी और शंघाई कम्पोजिट सभी में अच्छी आज तेजी दिख
ये हैं आज के गेनर्स
आज टाटा स्टील के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है, जबकि टेक महिंद्रा, एलटी, डॉ रेड्डी, टीसीएस, मारुति, इंफोसिस, बजाज ऑटो, पॉवर ग्रिड, आईटीसी, NTPC, SBI, ICICI Bank, एक्सिस बैंक, टाइटन, कोटक बैंक के शेयरों में भी तेजी देखी गई।
वहीं बैंकिग, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, मेटल, पीएसयू के शेयरों में भी तेजी देखी गई।