भारतीय स्टार्टअप कंपनी smartron ने 3 मई को दिल्ली में सचिन तेंदुलकर सीरिज का पहला स्मार्टफोन srt.phone लॉन्च किया। नई दिल्ली के एक इवेंट में srt.phone के लॉन्च के दौरान सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे।

क्या है srt.phone की खूबियां

  • स्मार्ट्रोन भारतीय मार्केट में नई कंपनी है।
  • इस फोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरु होगी।
  • यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
  • इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है।
  • पहला वेरिएंट 32 जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है।
  • दूसरा वेरिएंट 64 जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है।
  • इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है।
  • यह फोन 1.44 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है।
  • कंपनी ने यूजर्स के लिए टी क्लाउड पर अनलिमिटेड स्टोरेज दी है।
  • यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।
  • phone में फोटोग्राफी के लिए इसके रियर कैमरा में एफ/2.0 अपर्चर
  • इस फोन में फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और बीआईएस सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
  • सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्ज 2.0 को सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस/ ए-जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स शामिल हैं।

गौरतलब है कि Srt.phone सचिन रमेश तेंदुलकर का शॉर्ट फॉर्म है। सचिन इसके पहले भी कई ब्रांड से जुड़ चुके हैं लेकिन यह फोन सचिन के नाम से ही लॉन्च किया गया है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर कुछ समय पहले तेंदुलकर ने एक कैंपेन भी शुरू किया था। जिसमें Smartron की लॉन्चिंग के दौरान उनसे मिलने का मौका मिलने की बात कही गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here