IRCTC का तोहफा यात्रियों को – रेल नीर के दाम घटे, जानें कितना मिलेगा फायदा

0
0
रेल नीर के दाम घटे
रेल नीर के दाम घटे

रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड ने पैकेज्ड वाटर ब्रांड रेल नीर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। शनिवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 22 सितंबर 2025 से रेल नीर की कीमतों में कटौती लागू होगी। अब 1 लीटर की रेल नीर बोतल 14 रुपये में और 500 मिलीलीटर की बोतल 9 रुपये में मिलेगी। फिलहाल 1 लीटर बोतल की कीमत 15 रुपये और आधा लीटर बोतल की कीमत 10 रुपये है।

जीएसटी में बदलाव का असर

रेल मंत्रालय ने बताया कि हाल ही में लागू हो रहे नए जीएसटी सिस्टम को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, “रेल नीर का अधिकतम खुदरा मूल्य घटाकर 1 लीटर के लिए 14 रुपये और 500 मिली के लिए 9 रुपये किया गया है।”

अन्य कंपनियों की बोतलें भी होंगी सस्ती

रेलवे बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में आईआरसीटीसी/रेलवे द्वारा अधिकृत अन्य ब्रांडों की पैकेज्ड वाटर बोतलों के दाम भी घटाए जाएंगे। अब 1 लीटर की बोतल 15 की जगह 14 रुपये और 500 मिली की बोतल 10 की जगह 9 रुपये में उपलब्ध होगी।

IRCTC की मोटी कमाई सिर्फ पानी से

गौरतलब है कि आईआरसीटीसी, भारतीय रेल की सहायक कंपनी है और वही रेल नीर की सप्लाई करती है। जहां आमतौर पर बाजार में पैकेज्ड पानी 20 रुपये में मिलता है, वहीं आईआरसीटीसी इसे सस्ता उपलब्ध कराता है। आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में IRCTC ने सिर्फ रेल नीर की बिक्री से 46.13 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।