Stock Market: शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी, बजट के अगले दिन भी गिरावट के साथ खुला बाजार

0
14
Stock Market
Stock Market

भारतीय शेयर बाजार पर बजट का असर आज भी हावी है और कल की गिरावट जारी रखते हुए सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट दिख रही है। बाजार के शुरुआती कारोबार में रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.70 पर आ गया है।

सुबह 10 बजे शेयर मार्केट

बीएसई का सेंसेक्स सुबह 10.05 बजे 147.50 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 80,281 पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई का निफ्टी 33.95 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के बाद 24,445 पर आ गया है। आज सुबह बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 85.66 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 80343 पर खुला है। एनएसई का निफ्टी 34.05 अंक या 0.14 फीसदी गिरकर 24445 के लेवल पर खुला।

आपको बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू होने पर मंगलवार को सेंसेक्स में करीब 180 अंक का उछाल आया था, लेकिन इसके बाद बजट को निवेशकों ने निगेटिव नजरिये से देखना शुरू किया। इसका असर सीधा बाजार पर पड़ा और भाषण खत्म होते ही सेंसेक्स में करीब 1,000 पॉइंट्स की गिरावट आई थी। सेंसेक्स सीधा 80,019.42 अंक पर पहुंच गया था। हालांकि फिर बाजार बंद होने तक थोड़ी रिकवरी होते हुए सेंसेक्स 80429.04 पर बंद हुआ था।