PF Withdrawal Process: हमें पैसों की अहमियत जरूरत पड़ने पर पता चलती है। जॉब करने वाले लोगों को जब पैसों की जरुरत होती है तो वो अपना पीएफ निकालने के बारे में विचार करते हैं, लेकिन बहुत से लोग जिनकी पहली नौकरी होती है या उन्हें पीएफ निकालने के प्रोसेस के बारे में नहीं पता होता है तो ऐसे लोगों के लिए इस खबर में हम बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं।
PF Withdrawal Process: PF अकाउंट से ONLINE पैसे निकालने के तरीके
EPFO की वेबसाइट पर जाकर पैसा निकालने के लिए किसी एक माध्यम का इस्तेमाल करना होगा:
-UAN के माध्यम से
-डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से
-आधार कार्ड और पर्सनल डिटेल के आधार पर
पीएफ ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर के लिए फॉर्म 13 भरना होगा। पैसा निकालने या क्लेम के लिए फॉर्म 31 भरना होगा। पेंशन का पैसा निकालने के लिए फॉर्म 10 और पीएफ सेटलमेंट के लिए फॉर्म 19 भरना होगा।
PF Withdrawal Process: क्या हैं ONLINE PF का पैसा निकालने की शर्तें
- ऑनलाइन पैसा निकालने के लिए आपका PF अकाउंट आधार से लिंक होना आवश्यक है।
- अकाउंट होल्डर का यूएएन नंबर एक्टिवेट होना चाहिए।
- आधार नंबर वेरिफाइड होना चाहिए और यूएएन से लिंक होना चाहिए।
- यूएएन (UAN) के साथ सही बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड लिंक होना चाहिए।
ऑफलाइन पीएफ का पैसा निकालने का तरीका
ऑफलाइन पीएफ का पैसा निकालने के लिए आपको कम्पोजिट क्लेम फॉर्म (आधार) या कम्पोजिट क्लेम फार्म (नॉन-आधार) डाउनलोड करना है। आप अपने कार्यक्षेत्र के EPFO ऑफिस में ये फॉर्म जमा कर सकते हैं।
यदि आपके PF अकाउंट से साथ आपकी बैंक अकाउंट की डिटेल और आधार लिंक्ड है तो ऐसी स्थिति में आपको कम्पोजिट क्लेम फार्म (आधार) का इस्तेमाल करना है, वहीं यदि आपकी बैंक अकाउंट की डिटेल और आधार आपके PF अकाउंट से लिंक्ड नहीं है तो इस स्थिति में फंड निकालने के लिए आपको कम्पोजिट क्लेम फार्म (नॉन-आधार) जमा करना होगा।
कम्पोजिट क्लेम फार्म में सभी जानकारियां लिखने के बाद आप को जिस कंपनी में आप काम करते हैं उसके प्रमाण के साथ इसे अपने कार्यक्षेत्र के EPFO ऑफिस में जमा करना होगा।
संबंधित खबरें…