विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल पर देखने को मिला है। पिछले दो हफ्ते से पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट का सिलसिला जारी है।

शुक्रवार को महानगरों में पेट्रोल 22 पैसा और डीजल 25 पैसा प्रति लीटर सस्ता हुआ है। इस महीने की 12 जनवरी के बाद से कीमत में तेजी नहीं आई है। पिछले 13 दिनों में पेट्रोल 1.60 रुपये और डीजल 1.56 रुपये सस्ता हुआ है।

दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसा घटकर 74.43 रुपये और डीजल 25 पैसा घटकर 67.61 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 22 पैसा घटकर 80.03 रुपये और डीजल 27 पैसा घटकर 70.88 रुपये प्रति लीटर। कोलकाता में पेट्रोल 22 पैसे घटकर 77.04 रुपये और डीजल 25 पैसे घटकर 69.97 रुपये।

चेन्नै में पेट्रोल 23 पैसे घटकर 77.31 रुपये और डीजल 27 पैसे घटकर 71.43 रुपये। गुरुग्राम में पेट्रोल 17 पैसे घटकर 74.00 रुपये और डीजल 21 पैसे घटकर 66.65 रुपये। नोएडा में पेट्रोल 17 पैसे घटकर 75.80 रुपये और डीजल 25 पैसे घटकर 67.88 रुपये प्रति लीटर है।

शुक्रवार को विदेशी बाजार में डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। WTI और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: 55.50 डॉलर प्रति औंस के करीब और 62 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार दर्ज किया जा रहा है। गुरुवार को MCX पर कच्चा तेल फरवरी वायदा 105 रुपये की भारी गिरावट के साथ 3,943 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here