Panasonic India ने Festive Season को ध्यान में रखते हुए आज फेस्टिव ग्रैंड डिलाइट्स ऑफर (Festive Grand Delights Offer) पेश किए हैं। त्योहारी खरीद को सभी के लिए किफायती बनाते हुए पैनासोनिक अपने सभी Electronics, Home Appliances, Beauty और Lifestyle लाइफस्टाइल उत्पादों में आकर्षक ऑफर्स पेश किया है। देश भर के (केरल के अलावा) सभी अधिकृत पैनासोनिक स्टोर्स में ये ऑफर 10 नवंबर 2021 तक लागू रहेंगे।
पैनासोनिक इंडिया के डिविजनल हेड – कंज्यूमर सेल्स डिविजन सुगुरु ताकामात्सु (Panasonic India’s Divisional Head – Consumer Sales Division Suguru Takamatsu) ने फेस्टिव ऑफर्स के बारे में कहा, “आज उपभोक्ता अपनी खरीद से आराम, सुरक्षा तथा स्वच्छता ढूंढ रहे हैं। हमारा मकसद अपने त्योहारी ऑफर्स ‘ग्रैंड डिलाइट्स’ के जरिये शानदार कीमत और अतिरिक्त रिवार्ड्स के साथ अपने उपभोक्ताओं को गुणवत्ता एवं स्मार्ट उत्पादों का बेमिसाल संगम देना है। उपभोक्ताओं के सकारात्मक हौसले और मूल्य आधारित उत्पादों की मांग में लगातार वृद्धि देखकर हमें इस त्योहारी सीजन में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स श्रेणी में अच्छी खासी वृद्धि होने की उम्मीद है।”
ग्रैंड डिलाइट्स ऑफर्स उपभोक्ताओं को स्मार्ट उत्पाद खरीदने, अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को और भी आरामदेह तथा कनेक्टेड बनाने का मौका प्रदान करते हैं। इन ऑफर्स में पैनासोनिक के अनेक उपकरणों जैसे टेTelevision, Refrigerator, Washing Machine, Air Conditioner, Microwave, Home Theatre, Beauty और Lifestyle उत्पादों की श्रेणियों में Zero Down Payment, No Cost EMI Schemes जैसे वित्तीय फायदे शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
Gold Price Today : Gold की कीमतें स्थिर, Festive Season में नहीं होगी बढ़ोतरी, जानें आज का भाव