जरा सोचिए कि आपकी चप्पलें खो गई हैं और आप बहुत परेशान हैं तभी अचानक खुद आपकी चप्पलें आपके पास चल कर आ जाए तो आपको कैसा लगेगा। ये सुनने में जितना अच्छा लग रहा है वाकई में भी उतना ही अच्छा हैं। आए दिन एक से बढ़कर एक नायाब आविष्कार सुनने को मिलते रहते हैं।

इसी कड़ी में निसान मोटर्स ने ऐसी चप्पलें तैयार की हैं जो खुद चलकर पार्क हो जाएगी। सुनने में अजीब जरूर लग रहा है लेकिन ये एकदम सच है। आएं दिन होटल में चप्पल खोने की समस्या से निजात दिलाने के लिए ही इन चप्पलों को बनाया गया हैं।

यह भी पढ़े: 16 वर्षीय छात्र ने बनाई ऐसी डिवाइस जो हार्ट अटैक से 6 घंटे पहले ही कर देगी अलर्ट

इन चप्पलों की खासियत ये हैं कि अगर चप्पल मालिक अपनी चप्पल कही रखकर भूल भी जाता है तो उसे ढूँढने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इन चप्पलों में ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये होटल में आने वाले गेस्ट को गेट पर ही मिल जाएगी।

इन चप्पलों में में दो छोटे पहिए, एक मोटर और एक सेंसर लगा हुआ है। निसान की प्रो-पाइलट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ये आसानी से चल सकेंगी। निसान के प्रवक्ता निक का कहना है कि इसका उद्देश्य ऑटोमैटिक ड्राइविंग के प्रति जागरूकता फैलाना है। इन चप्पलों के अलावा फ्लोर कुशन और टेबल्स भी खुद को अपनी सही जगह पर पार्क कर सकेंगे।

यह भी पढ़े: 19 वर्षीय सीनू ने तैयार की ‘एंटीरेप पैंटी’, बिन पासवर्ड खोलना नामुमकिन

बता दे, निसान इस टेक्नोलॉजी का उपयोग अपनी कारों में भी करता है। जापान के एक होटल में यह टेक्नोलॉजी इंस्टॉल की गई है, जिसका उपयोग मार्च से किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here