LPG CYLINDER NEW RATES: कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता, घरेलू एलपीजी की कीमत जस की तस

0
0

LPG CYLINDER NEW RATES: तेल विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹51.50 की कटौती की है। नई दरें 1 सितंबर से लागू होंगी। कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत ₹1580 हो जाएगी। हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

होटल-रेस्टोरेंट को राहत

कमर्शियल गैस की कीमतों में कमी से होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सीधी राहत मिलेगी, क्योंकि ये सेक्टर सिलेंडरों पर सबसे ज्यादा निर्भर रहते हैं। बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अप्रैल से लेकर अब तक (1 सितंबर 2025) तक चौथी बार कटौती की गई है।

  • मई में 14.50 रुपये की कटौती
  • अप्रैल में 41 रुपये की कटौती
  • अगस्त में 24 रुपये की कटौती

यानी कि ये लगातार दूसरा महीना है जब कमर्शियल गैस सिलेंडर पर कटौती हुई है।

घरेलू सिलेंडर महंगा ही

घरेलू गैस पर कोई राहत नहीं मिली है। बता दें कि मार्च-अप्रैल 2025 में ही सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 50 रूपये की बढ़ोतरी की थी। इसका कारण अमेरिकी टैरिफ और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें बताई गई थीं। इस समय दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत 853 रुपये है।