LPG Commercial Cylinder Price: एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में आज यानी गुरुवार से 100 रुपये की कमी हुई है।जबकि 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिल रहा है।देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने आज यानी 1 सितंबर को एलपीजी के नए रेट जारी कर दिए हैं।इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये घटाए हैं।
अब 19 किलोग्राम कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा। घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये रेट पूरे देश में लागू किए गए हैं।मालूम हो कि इससे पूर्व कंपनियों ने 1 अगस्त में 36 रुपये की कटौती की थी।

LPG Commercial Cylinder Price: लगातार 5वीं बार घटे हैं दाम
गौरतलब है कि यह लगातार 5वां मौका है जब कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी देखने को मिली है।राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर 91.5 रुपये सस्ता हो गया है। सिलेंडर के लिए आज से 1885 रुपये चुकाने होंगे। पहले सिलेंडर 1976.50 रुपये का था। कोलकाता में 2095.50 रुपये की जगह 1995.50 रुपये, मुंबई में 1936.50 के बजाय 1844 रुपये और चेन्नई में 2141 के बजाय 2045 रुपये चुकाने होंगे।
LPG Commercial Cylinder Price: इस लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं अपडेट रेट
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOC की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
- LPG Cylinder Price Today: कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर को लेकर सरकार ने दी राहत, 36 रुपये की कटौती का ऐलान
- LPG Cylinder Price Hike: महंगाई का एक और झटका! LPG सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी, जानें राज्यों के Latest Rate