दिसंबर तक चांदी की कीमत 55 डॉलर प्रति औंस तक स्थिर रहेगी : हिंदुस्तान जिंक

0
0
दिसंबर तक चांदी की कीमत 55 डॉलर प्रति औंस तक स्थिर रहेगी : हिंदुस्तान जिंक
दिसंबर तक चांदी की कीमत 55 डॉलर प्रति औंस तक स्थिर रहेगी : हिंदुस्तान जिंक

वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लि. (एचजेडएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण मिश्रा ने कहा है कि इस वर्ष दिसंबर तक चांदी की कीमत लगभग 55 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के स्तर पर स्थिर रह सकती है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक व्यापार में अस्थिरता और अन्य निवेश विकल्पों में भरोसे की कमी के कारण निवेशक सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं।

यह कंपनी विश्व स्तर पर चांदी की शीर्ष पांच प्राथमिक उत्पादकों में से एक है तथा देश में चांदी की सबसे बड़ी उत्पादक है।

मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, “…मैंने जनवरी तक चांदी की कीमत 46 डॉलर प्रति औंस रहने का अनुमान लगाया था, लेकिन वह स्तर पार हो चुका है और अब अनुमान है कि दिसंबर तक इसकी कीमत 50 से 55 डॉलर प्रति औंस के बीच रह सकती है और इस स्तर पर यह काफी समय तक स्थिर बनी रह सकती है।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी बृहस्पतिवार को 54.49 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी, लेकिन शुक्रवार को यह 4.36 प्रतिशत गिरकर 51.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

मिश्रा ने बताया कि वैश्विक व्यापार में उथल-पुथल और निवेश के अन्य साधनों में स्थिरता की कमी के कारण लोग निवेश के लिए बहुमूल्य धातुओं के साथ-साथ मूल धातुओं की ओर भी आकर्षित हो रहे हैं।

यह खबर ‘भाषा’ समाचार एजेंसी से ऑटो-फीड के माध्यम से प्राप्त किया गया है। इसकी सामग्री के लिए APN News जिम्मेदार नहीं है।