GST Council Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में जीएसटी (GST) परिषद की 47वीं बैठक होगी, जिसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे। इस संदर्भ में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने ट्वीट किया कि जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक 28 जून 2022 से 29 जून 2022 को होगी। यह बैठक अब पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में होगी। बता दें कि, पहले यह बैठक श्रीनगर में होने वाली थी।

साल 2017 में लागू हुआ था GST
बता दें कि देश में एक जुलाई 2017 को माल एवं सेवा (GST) को लागू किया गया था। इसके लागू होने से पहले 18 और 19 मई को परिषद की 14वीं बैठक श्रीनगर में हुई थी। तब दो दिवसीय बैठक में 1,211 प्रोडक्ट्स के लिए टैक्स की दरों को मंजूरी दी गई थी।
GST स्लैब रेट्स पर हो सकती है चर्चा
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में जीएसटी स्लैब रेट्स को लेकर चर्चा हो सकती है। इस महीने के अंत में होने वाली जीएसटी परिषद की आगामी बैठक में कसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग के लिए जीएसटी दरों पर विचार किया जाएगा।
ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि बढ़ती महंगाई की वजह से टैक्स स्लैब में बदलाव के प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाला जा सकता है। इतना ही नहीं, बैठक में कुछ प्रक्रियाओं को आसान बनाने पर भी विचार किया जा सकता है। इसके अलावा क्रिप्टोकरेंसी को भी जीएसटी के दायरे में लाने की तैयारी की जा रही है। क्रिप्टोकरेंसी पर करीब 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया जा सकता है।
संबंधित खबरें :
- GST Council: केंद्र सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती, राज्य बना रहे हैं GST के मुआवजे को लेकर दबाव
- Allahabad HC: GST अधिकारियों के आदेश के खिलाफ याचिका पर केंद्र और राज्य सरकार जवाब-तलब
- GST Collection ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, अप्रैल में सरकार की हुई बंपर कमाई