GST Council Meeting:जीएसटी काउंसिल की बैठक के दौरान मंगलवार को पंजाब और दिल्ली के वित्त मंत्रियों की केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन से बहस हो गई। बैठक के दौरान, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और दिल्ली के फाइनेंस मिनिस्टर आतिशी मार्लेना, निर्मला सीतारामन से भिड़ गए।मालूम हो कि दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है।
जीएसटी परिषद की मीटिंग में ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स, इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दावा करने के नियमों को सख्त करने की संभावना है।सिनेमाघारों में परोसे जाने वाले खाने-पीने के सामान को सस्ता करने से लेकर कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा डिनुटूक्सिमैब पर टैक्स में छूट पर फैसला लिए जाने की भी उम्मीद है।

GST Council Meeting: टैक्स कम करने का प्रस्ताव
GST Council Meeting: सिनेमा हॉल मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक इंडस्ट्री लॉबी ग्रुप, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने मूवी हॉल के अंदर बिकने वाले खाने और पीने की कुछ कैटेगरियों पर लगने वाले टैक्स को कम करने के लिए प्रस्ताव दिया। इन पर 18 फीसदी टैक्स लगता है, जिसे घटाकर 5 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया गया है।
इनमें खासतौर पर पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक जैसी अन्य खाने की चीजों पर पर टैक्स कम हो सकता है।सिनेमा मालिकों के लिए ये चीजें राजस्व के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं।इसके जरिए उन्हें साल में 30 से 32 फीसदी तक कमाई होती है।फिलहाल 100 से कम कीमत वाले मूवी टिकटों पर 12 फीसदी टैक्स लगता है, जबकि सीमा से ऊपर के टिकटों पर 18 फीसदी जीएसटी लागू होता है।
संबंधित खबरें
- Saree कारोबार ने लगाई ऊंची छलांग,1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा Business
- Business News: जल्द बदलेगा Sprite की बोतल का रंग, कंपनी ने Eco Friendly बदलाव की तरफ उठाया कदम