DJGF 2023: दिल्ली में इंटरनेशनल ज्वेलरी ट्रेड शो की धूम… मन मोह लेंगे सोने, चांदी और हीरे की ज्वेलरी के एक से बढ़कर एक डिजाइन

DJGF 2023: 550 से ज्यादा एक्जीबीटर्स ने सोने, हीरे, रत्न, मोती, चांदी से लेकर पोल्किस, कुंदन और नवरत्न आभूषणों के साथ 1500 से ज्यादा ब्रांडों का प्रदर्शन...

0
83
Delhi Jewellery And Gem Fair 2023
Delhi Jewellery And Gem Fair 2023

DJGF 2023: दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर (Delhi Jewellery And Gem Fair 2023) के 11वें एडिशन का आयोजन शनिवार (30 सितंबर) से सोमवार (2 अक्टूबर) तक दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हो गया है। ज्वेलरी के इस शानदार बाजार को देखने रविवार को देश के कोने कोने से भारी संख्या में दर्शक प्रगति मैदान पहुंचे। लीडिंग बी2बी प्रदर्शनियों के आयोजक इंफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया द्वारा आयोजित नॉर्थ इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण इंटरनेशनल ज्वेलरी ट्रेड शो डीजेजीएफ का 2, 3, 4 और 5 नंबर हॉल में अब तक का सबसे बड़ा एडिशन जारी है।

FotoJet 2023 10 02T115501.583
Delhi Jewellery And Gem Fair 2023

DJGF 2023: ‘गहनों की दुनिया’ का शानदार कलेक्शन

शो में 550 से ज्यादा एक्जीबीटर्स ने सोने, हीरे, रत्न, मोती, चांदी से लेकर ढीले पत्थरों की श्रेणियों, मुगल प्राचीन, पोल्किस, कुंदन और नवरत्न आभूषणों के साथ-साथ मशीनरी, उपकरण और प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न शैलियों व डिजाइनों के उत्पादों के साथ 1500 से ज्यादा ब्रांडों का प्रदर्शन किया। बता दें, यह ट्रेड शो 2 अक्टूबर तक चलेगा।

इस मौके पर द बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन, दिल्ली ज्वैलर्स एसोसिएशन, करोल बाग ज्वैलर्स एसोसिएशन, मालीवाड़ा ज्वैलर्स एसोसिएशन और उत्तर भारत के सभी ज्वैलरी एसोसिएशन, डीजेजीएफ थोक विक्रेताओं से लेकर खुदरा विक्रेताओं, निर्माताओं, रत्न आपूर्तिकर्ताओं और आभूषण निर्माताओं ने प्रतिनिधित्व किया।

FotoJet 2023 10 02T115721.826
Delhi Jewellery And Gem Fair 2023

DJGF 2023: भारत के आभूषण परिदृश्य की रौनक

इस मौके पर इंफॉर्मा मार्केट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश मुद्रास ने कहा कि “दिल्ली ज्वेलरी एंड जेम फेयर ने बाजार को देखते हुए लगातार गतिशीलता और नवीनता का उदाहरण पेश किया है जो भारत के आभूषण परिदृश्य को परिभाषित करता है। 11वें एडिशन के साथ हम एक ऐसा मंच प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हैं जो कला को प्रदर्शित करता है। यह मेला थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, निर्माताओं, आयातकों, निर्यातकों, उद्योगपतियों और निवेशकों के लिए ढेर सारे अवसरों को खोलता है। इस मौके पर दिल्ली और अन्य राज्यों से आए लोगों ने प्रदर्शनी में शिरकत की और जमकर खरीददारी की।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here