IPO:मशहूर एग्रोकेमिकल कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड का आईपीओ रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए बीते सोमवार यानी 28 नवंबर को खुल गया।आईपीओ में तीन दिनों तक यानी 30 नवंबर (बुधवार) तक खरीदारी की जा सकेगी। आईपीओ के लिए 216-237 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।धर्मज क्रॉप गार्ड कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 251 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 25 नवंबर को ही खोल दिया गया था।आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट 5 दिसंबर तक होने की उम्मीद है जोकि 6 दिसंबर तक शेयर निवेशकों के डीमैट अकाउंट में डिपॉजिट हो जाएंगे। धर्मज क्रॉप गार्ड्स के शेयर 8 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर डेब्यू कर सकते हैं।
IPO: 251 करोड़ रुपये जुटाना चाहती कंपनी
एग्रोकेमिकल का कारोबार करने वाली कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड के आईपीओ में कल तक खरीदारी की जा सकेगी। आईपीओ के लिए 216-237 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। धर्मज क्रॉप गार्ड कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 251 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।आईपीओ में अहमदाबाद स्थित कंपनी की ओर से 216 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए हैं। इसके साथ ही प्रमोटरों की ओर से ऑफर फॉर सेल के तहत 14.83 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव भी तय किया गया है। मार्केट विश्लेषकों के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 58 से 65 रुपये प्रति शेयर के बीच के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।
संबंधित खबरें
- Share Market: कारोबार में आया उछाल, BSE Sensex 178 अंक मजबूत
- नहीं रहे RASNA के फाउंडर अरीज पिरोजशा खंबाटा, 85 साल की उम्र में कह दिया दुनिया को अलविदा