Business News: जल्द ही देश के 11 क्षेत्रों में युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शंस मिल सकते हैं। युवाओं की रोजगार क्षमता में व्यापक सुधार को देखते हुए 59 फीसदी से अधिक नियोक्ता अब फ्रेशर्स को नौकरी देने पर विचार कर रहे हैं।इसी कड़ी में सर्वाधिक अवसर आईटी और स्टार्टअप के क्षेत्र में मिल सकते हैं।
देश में विभिन्न सेक्टरों में रोजगार के अवसर और युवाओं की प्रतिभा पर सर्वे करने वाली व्यापारिक संस्था टीमलीस एडटेक के आउटलुक सर्वे रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक 2022 की दूसरी छमाही के दौरान नियोक्ताओं का इरादा 61 फीसदी नए लोगों को काम पर रखने का है। जोकि पहली छमाही की तुलना में करीब 12 फीसदी अधिक है। ऐसे में अगले माह से बड़े पैमाने पर भर्तियां शुरू होने की संभावना है।

Business News: जानिये किन क्षेत्रों में होगी Jobs की भरमार ?

रिपोर्ट के अुनसार केंद्र सरकार ने कोविड के बाद के हालात से निपटने के लिए 2.65 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन पैकेज दिया है। इसकस मकसद पर्यटन, उड्डयन, निर्माण और हाउसिंग जैसे क्षेत्रों में नए रोजगार पैदा करना है। यही वजह है कि आने वाले समय में सबसे ज्यादा नई नौकरियां आईटी 65 प्रतिशत, ई-कॉमर्स में 48 प्रतिशत और स्टार्ट अप में 47 फीसदी मौके मिलेंगे।
Business News: इन शहरों में मिलेंगी ज्यादा नौकरियां

Business News: अधिक से अधिक मौके महानगरों में नौकरियां मिलने की संभावना अधिक बनी है। इसमें बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली और हैदाराबाद सरीखे महानगर शामिल हैं।
इसके अलावा पुणे, अहमदाबाद और कोलकाता में भी बड़े पैमाने पर फ्रेशर्स की भर्तियां की जाएंगी। इनमें ज्यादातर भर्तियां आरंभिक या जूनियर स्तर पर होंगी।
जानकारी के अनुसार एजेंसी टीमलीज एडटेक ने ये सर्वे देश के 14 शहरों और 23 क्षेत्रों में किया। इसमें 865 छोटी और मध्यम आकार की कंपनियां शामिल थीं।
Business News: ILO की रिपोर्ट के अनुसार युवाओं के लिए बेहतर रहेगा ये साल
Business News: अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की रिपोर्ट के अनुसार नौकरियों के मामले में युवाओं के लिए यह साल पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर रहने वाला है। इससे देश में बेरोजगारों की कुल वैश्विक संख्या में करीब 2 प्रतिशत की कमी देखने को मिल सकती है। वर्ष 2022 में बेरोजगारों की संख्या घटकर 7.3 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है, जो वर्ष 2021 से करीब 20 लाख कम है।
संबंधित खबरें
- UPI से पैसे ट्रांसफर करना हो सकता है महंगा, डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन भी नहीं रहेगा फ्री, जानें पूरी खबर
- Dolo-650 की बिक्री बढ़ाने के लिए डॉक्टरों को मिले 1 हजार करोड़ के गिफ्ट, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला