Bank Account Rules: यदि आप अक्सर बैंक में पैसे जमा करते और निकलते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत आवश्यक है। दरअसल, 26 मई यानी आज से बैंक पैसे निकालने और पैसे जमा करने के नियमों में बदलाव करने वाला है। अब बैंक में किसी भी तरह की लेन-देन के लिए नए नियमों का पालन करना होगा।
Bank Account Rules: इस बात का रखें खास ध्यान
Central Board Of Direct Taxes (CBDT) की ओर से नए नियम लागू किया गया है। इस नियम के अनुसार यदि आप बैंक में 20 लाख या इससे अधिक नकद जमा करने जा रहे हैं तो अब आपको अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड अवश्य ही ले जाना होगा। यह नियम पैसे निकालने के समय भी लागू किया जाएगा। CBDT की ओर से यह नियम इनकम टैक्स के 15वें संशोधित नियम के तहत बनाया गया है।
Bank Account Rules: पैन कार्ड अनिवार्य रूप से जारी
अब से बैंक में चालू खाता खुलवाने के लिए भी आपको पैन कार्ड की कॉपी जमा करानी होगी। यदि किसी बैंक में पहले से आपका चालू खाता है तो अब से उस खाते से लेन-देन करने के लिए भी आपको अपने खाते को पैन कार्ड से लिंक कराना होगा। हालांकि, अभी आप 50 हजार तक का नकद बिना किसी रोक-टोक के निकाल सकते हैं।
विशेषज्ञों ने बताया बेहतर कदम
बैंक के इन नए नियमों के लागू होने पर कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि यह काफी बेहतरीन कदम उठाया गया है। इसके द्वारा किसी भी ग्राहक के ट्रांजेक्शन पर सरकार की पूरी नजर बनी रहेगी। इसके बाद से होने वाले सभी संदिग्ध लेन-देन पर रोक लग सकती है।
संबंधित खबरें:
YES Bank Scam: मुंबई-पुणे समेत 8 जगह पर सीबीआई का छापा, कई दस्तावेज किए गए जब्त