Rahul Gandhi: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जारी है। अभी यह यात्रा उत्तर प्रदेश में है। 5 जनवरी को यात्रा हरियाणा में प्रवेश करेगी। इसके बाद जनवरी के दूसरे हफ्ते यानी 11 जनवरी को इस यात्रा का पंजाब में जाने का शिड्यूल है। वहीं, पंजाब में जाने से पहले ही भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए राहुल गांधी को धमकी दी गई है। इस धमकी ने एक बार फिर से सनसनी फैला दी है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हो गई हैं।

Rahul Gandhi: ‘पंजाब की सड़कों पर चलकर दिखाएं राहुल’
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए राहुल गांधी को धमकी दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में एसएसपी ऑफिस की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए हैं। बताया गया कि इन नारों के द्वारा राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की धमकी दी गई है। राहुल को धमकी देते हुए कहा गया है “वह पंजाब की सड़कों पर चलकर दिखाएं। जो बम सीएम भगवंत मान के घर के पास मिला था वो हेलीपैड पर भी मिल सकता था।” एसएसपी ऑफिस के अलावा कॉलेज की दीवारों पर भी ऐसे नारे लिखे गए थे, जिसे स्थानीय प्रशासन ने अब मिटा दिया है।

सिख फॉर जस्टिस ने जारी की वीडियो
जानकारी के अनुसार, सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की तरफ से एक वीडियो जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि घर-घर में दहशत का सामान पहुंच चुका है। इसमें राहुल गांधी को भी धमकी दी गई है। इसके साथ ही पंजाब की दीवारों पर भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए लिखे गए राहुल गांधी के खिलाफ और धमकी भरे नारों की भी एसएफजे ने जिम्मेदारी ली है।
वहीं, राहुल गांधी को धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हो गई हैं। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
यह भी पढ़ेंः
Share Market: कारोबार में आई तेजी, हरे निशान के साथ खुला कारोबार
BSF के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया, भारत-पाक सीमा पार करने की कर रहा था कोशिश