निपाह वायरस (Nipah Virus) मुख्यत: चमगादड़ से फैलता है। ऐसे चमगादड़ को फ्रूट बैट कहा जाता है जो फल खाते हैं और अपनी लार को फल पर छोड़ देते हैं। ऐसे फल को खाने वाले जानवर अथवा इंसान निपाह वायरस (Nipah Virus) से संक्रमित हो जाते हैं।
निपाह वायरस (Nipah Virus) से संक्रमित होने के साथ ही इंसानी शरीर में कई लक्षण सामने आते हैं जिससे सतर्क होकर सही समय पर इलाज कर इस बीमारी से बचा जा सकता है । इन लक्षणों में तेज बुखार, सर दर्द, चक्कर, बेहोशी, उल्टी, मन और शरीर में बेचैनी, सुस्ती, रौशनी से डर, शरीर के अलग-अलग अंगों में और छाती में जलन होती है।