Rakhi 2023: देशभर में आज यानी बुधवार को रक्षाबंधन की धूम है।इस मौके पर देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राखी बांधने बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे पहुंचे थे। इस अवसर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी को राखी के पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी स्कूली बच्चों ने राखी बांधी।पीएम मोदी को राखी बांधने के लिए राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में छोटे बच्चे पहुंचे थे।
छोटे बच्चे अपने साथ राखियां लेकर आए थे।इस अवसर पर पीएम मोदी ने छोटे बच्चों से बात की।उन्हें आशीर्वाद दिया।बच्चों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेहद खुश नजर आए। दूसरी तरफ देश की सीमाओं पर तैनात फौजी भाइयों की कलाइयों पर भी बहनों ने राखी बांधी।

Rakhi 2023: PM Modi ने दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

Rakhi 2023: इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अपार प्रेम को समर्पित है।यह हमारी संस्कृति का एक पवित्र त्योहार है।
Rakhi 2023: सैनिक भाइयों को बांधी राखी
दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के बारामूला में स्थानीय लोगों ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर रक्षाबंधन मनाया।इस दौरान छोटे बच्चों ने सेना के जवानों की कलाई पर राखी बांधी और उनका मुंह मीठा किया।
संबंधित खबरें
- Waqf Property: केंद्र ने वक्फ बोर्ड को जारी किया नोटिस, 123 संपत्तियां होंगी वापस
- Indo-China Border Dispute: चीन के दावे पर बोले राहुल गांधी- लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, ये सरासर झूठ !