Dream Girl-2: जल्द ही आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।25 अगस्त को ये सभी मल्टीप्लेक्स में रिलीज होगी।दर्शकों को काफी समय से फिल्म रिलीजिंग का इंतजार था। ये मूवी ड्रीम गर्ल का सीक्वल है जिसमें आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा लीड रोल में नजर आईं थीं। फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अच्छा कलेक्शन कर पाएगी। ट्रेलर के पॉजिटिव फीडबैक का असर एडवांस बुकिंग पर देखने को मिल रहा है।
अपनी अपकमिंग मूवी के प्रमोशन को लेकर सिने अभिनेता आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे इन दिनों बिजी हैं। फिल्म का प्रमोशन स्ट्रेटिजी के साथ किया जा रहा है। जिसका फायदा एडवांस बुकिंग पर हो रहा है।एक रिपोर्ट सामने आई है कि रिलीज से दो दिन पहले तक फिल्म ने कितनी एडवांस बुकिंग कर ली है।
Dream Girl-2: ड्रीम गर्ल 2 एडवांस बुकिंग
Dream Girl-2: एक मशहूर बॉलीवुड साइट की रिपोर्ट के अनुसार ड्रीम गर्ल 2 ने 22 अगस्त तक अच्छी बुकिंग कर ली थी। ड्रीम गर्ल 2 ने टॉप 3 नेशनल चेन पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में 14 हजार टिकट बेचें है। ये कलेक्शन अभी फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले का है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रिलीज के दिन तक ये फिल्म 60 हजार टिकट बेच देगी। एडवांस बुकिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ड्रीम गर्ल 2 का ओपनिंग डे कलेक्शन करीब 9 करोड़ रुपये के आसपास होगा। ये नंबर ड्रीम गर्ल-1 की तुलना में कम है।
संबंधित खबरें