IPL 2021 पूरा सुर्खियों में चल रहा है। आज चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को हरा दिया पर हारने के बाद भी चेन्नई सुपरकिंग्स का एक खिलाड़ी मैदान के बाहर सुर्खियों में रहा।
चेन्नई सुपरकिंग्स के Deepak Chahar ने मैच के बाद स्टैंड्स में बैठी एक लड़की के पास जाकर उसको सीधा प्रपोज कर दिया। दरअसल, दीपक मैच के बाद अपनी गर्लफ्रेंड के पास गया, जो काले कपड़े पहने थी और काला चश्मा में थी। दीपक की इस हरकत से उनकी गर्लफ्रेंड भी हैरान रह गई, शायद उनको भी इसकी उम्मीद नहीं थी। दीपक ने उनकी उंगली में अंगुठी पहनाई। इसके बाद दोनों एक दूसरे के गले लग गए।
दीपक के ऐसे करने के बाद उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। ये एक ऐसा क्षण था कि जिसने भी देखा वो हैरान रह गया। दीपक चाहर के इस अंदाज की लोग तारीफ कर रहे है। उनके ऐसे प्यार से सभी लोग फिदा हो गए और उन्हें बधाई और प्यार भरा मैसेज भी भेजने लगे।
पंजाब ने मुकाबले को आसानी से जीता
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की थी लेकिन वह पंजाब की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। चेन्नई ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 134 रन ही बनाए। इस लक्ष्य को पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने बेहद आसान बना दिया। राहुल की तूफानी पारी के दम पर पंजाब ने 13वें ओवर ही में लक्ष्य हासिल कर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। राहुल ने 42 गेंदों पर सात चौके और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 98 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. उनके अलावा पंजाब का कोई और बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका। उनसे पहले फाफ डु प्लेसी ने चेन्नई के लिए 76 रनों की पारी खेली। डु प्लेसी ने 55 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को अच्छा स्कोर दिया।
यह भी पढ़ें:
IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट