जगतगुरु परमहंस आचार्य (Jagatguru Paramhans Acharya) ने आज के दो दिन पहले कहा था कि अगर भारत को 2 अक्तूबर यानी कि गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के दिन हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) घोषित नहीं किया गया तो मैं जल समाधि (Jal Samadhi) ले लूंगा। समय बीत चुका है लेकिन आचार्य घर से बाहर तक नहीं आए हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर जनता ताक लगाए बैठी है कि जगतगुरु परमहंस आचार्य जल समाधि कब लेंगे। इस बाबत सोशल मीडिया यूजर उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं।
मीम्स वाली लहर के बीच एक खबर सामने आ रही है जिसमें दावा किया जा रहा कि आचार्य ने मीडिया को बताया कि उन्हें सरयू तट के किनारे भी टहलने नहीं दिया जा रहा है। घर के बाहर पुलिस का पहरा लगाया गया है। उन्हें नजर बंद कर दिया गया है। दरअसल जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा था कि मैं सरयू नदी (Saryu River) में जल समाधि लूंगा। अब कह रहे हैं कि पुलिस घर से बाहर नहीं निकलने दे रही है।
Hindu Rashtra पर बयान
सोशल मीडिया पर लोग अपने मीम्स के जरिए आचार्य से गुहार लगा रहे हैं कि बाहर निकलो और जल समाधि लो देश को अभी तक हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया गया है।
जल समाधि पर आचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश को अगर हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया तो भारत का फिर से विभाजन होगा। उन्होंने आगे कहा कि मुझे नजरबंद कर दिया गया है। 1 साल भी क्यों न नजरबंद रखा जाए जैसे ही मुझे बाहर निकलने का मौका मिलेगा मैं जल समाधि ले लूंगा।
सोशल मीडिया यूजर कुछ इस अंदाज में जगतगुरु परमहंस आचार्य को जल समाधि लेने के लिए कर रहें हैं प्रोत्साहित..
जल समाधि के आखिरी वक्त में …
बाबाजी चल पड़े जल समाधि के लिए
बाबजी आज 2 अक्तूबर है कहां हो आप..?
इन्हें भी जल समाधि का इंतजार है
दुखद है..
ये लाइव टेलीकास्ट का इंतजार कर रहे हैं..
यह भी पढ़ें:
NSA Ajit Doval से मिले Amarinder Singh, जल्द PM Modi से कर सकते हैं मुलाकात