मणिपुर में आज पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला बीजेपी के बीरेन सिंह को सीएम पद की शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण समारोह 1 बजे शुरू हो जाएगा। बीरेन सिंह को मणिपुर में सरकार बनाने का निमंत्रण तब दिया गया जब रजग में शामिल नगा पीपुल्स फ्रंट के चार सदस्यों ने राज्यपाल से मुलाकात करके भाजपा को समर्थन देने की इच्छा जताई।

38बीजेपी के सूत्रों ने यह स्पष्ट रूप से नहीं बताया कि मुख्यमंत्री के साथ बाकी कितने मंत्री शपथ लेंगे। सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि इसे अभी अंतिम रूप दिया जाना है। उन्होंने बताया कि यह एक छोटा मंत्रिमंडल होगा और इसमें अन्य सहयोगियों का प्रतिनिधित्व होगा। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है।

बीजेपी को सरकार बनाने का निमंत्रण मिलने के बाद कांग्रेस का कहना है कि सबसे बड़े दल के उभरने के बाद कांग्रेस को सरकार बनाने का निमंत्रण मिलना चाहिए था। कांग्रेस की इस दलील पर मणिपुर की राज्यपाल ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि वह क्या आरोप लगा रहे हैं, ‘मैं काफी स्पष्टवादी हूं और मैं नियमों का पालन करती हूं जिसकी मुझे अच्छे से जानकारी है’। राज्यपाल ने कांग्रेस के लगाए गए आरोपों पर कहा कि बीजेपी के 30 से ज्यादा सीटें हैं जो कि पर्याप्त संख्या है और यह मणिपुर के लिए मददगार रहेगा। राज्यपाल ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें संसद में 37 साल जबकि आसन में 17 साल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने करीबन पांच अलग प्रधानमंत्रीयों के साथ काम किया है और आज तक किसी ने भी उनके कार्य पर सवाल नहीं उठाए हैं।

मणिपुर में सीएम पद की शपथ लेने वाले बीरेन सिंह राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉलर रहें हैं साथ ही उन्होंने पत्रकारिता भी की है। 2017 में वह भाजपा की टिकट पर हीनगैंग क्षेत्र से जीतने में कामयाब हुए। अब पार्टी ने उनको विधायक दल का नेता चुन लिया है। अब वह भाजपा सरकार में नए सीएम बनेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here