आज Punjab के पूर्व मुख्यमंत्री Caption Amarinder Singh ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval) से मुलाकात की है और कल उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah) से भी मुलाकात की थी। इन सभी घटनाक्रमों के चलते अमरिंदर सिंह चर्चा में हैं और कोई भी नई खबर आने के बाद सभी Media House उन्हें Social Media पर Tag करकेे खबर Share कर देते हैं। अब इन सब से अमरिंदर सिंह परेशान हो गए हैं। जी हाँ परेशानी में तो अमरिंदर सिंह है लेकिन यह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री नहीं बल्कि भारतीय फुटबाल टीम के गोलकीपर अमरिंदर सिंह है।
लगातार कई लोगों के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बदले उन्हें Tag करने के बाद उन्होंने Tweet कर कहा कि '' प्रिय न्यूज मीडिया, पत्रकार, मैं अमरिंदर सिंह, भारतीय फुटबॉल टीम का एक गोलकीपर हूं, पंजाब का पूर्व मुख्यमंत्री नहीं हूं, इसलिए कृपया मुझे टैग करना बंद करें। ''
उनके Tweet करने के बाद इस पर React करते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, ” मुझे आपके साथ सहानुभूति है, मेरे युवा मित्र । आपको आगे के खेलों के लिए शुभकामनाएँ। ”
भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी अमरिंदर सिंह के Tweet केे बाद इससे लेके Twitter में Memes की बाढ़ आ गई।
यह भी पढ़ें : APN Live Updates : पंजाब की जनता से Arvind Kejriwal ने किए 6 बड़े वादे