Mumbai के माटुंगा इलाके में गुस्साई भीड़ बीएमसी की तरफ से तैनात किए गए मार्शल को जमकर पीटा। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। वायरल हुई वीडियो में पहले मार्शल किसी शख्श को उसके पेट मे मारता है। उसके बाद गुस्साए लोगों ने मार्शल की जमकर पिटाई कर डाली। इस वायरल वीडियो में एक ट्रैफिक हवलदार भी दिखाई दे रहा है।
गौरतलब है कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न पहनने पर मुंबईकरो से 200 रुपये दंड वसूलने वाले बीएमसी की तरफ से तैनात किए गए मार्शल और आम नागरिकों के साथ आए दिन झड़प होती रहती है।
इस घटना के बाद पीड़ित मार्शल ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के ऊपर मार-पीट का केस दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। गौरतलब है कि बीएमसी ने अपने पूरे 24 वार्डों में 2020 से सार्वजनिक स्थानों पर मार्शल तैनात किए है, ताकि जो लोग मास्क न पहनें उनसे 200 रूपया दंड वसूला जाए।
यह भी पढ़ें:
Mumbai News : आरे कॉलोनी में तेंदुए का आतंक, बच्चे पर किया हमला, पिता ने ऐसे बचाई बच्चे की जान
Mumbai Airport पर 25 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ मां-बेटी की जोड़ी गिरफ्तार