राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ नाराजगी जताई है। बता दें की शर्मिष्ठा की नाराजगी की वजह कांग्रेस के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से किया गया एक पोस्ट है।
हाल ही में कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया गया। तस्वीर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया था श्री राजीव गांधी और प्रणब मुखर्जी।
Shri Rajiv Gandhi and Shri Pranab Mukherjee, 1985 pic.twitter.com/CQ6Mn6HryX
— INC India (@INCIndia) March 14, 2017
At least have the courtesy to add ‘Shri’ before Pranab Mukherjee as he happens to be the current President of India https://t.co/7lsp0tfFec
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) March 14, 2017
इस पोस्ट में प्रणब मुखर्जी के आगे श्री न लगाना बेटी शर्मिष्ठा को पसंद नहीं आया और उन्होंने इस ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा कि ‘प्रणब मुखर्जी के नाम के आगे ‘श्री’ तो लगाना चाहिए था आखिर वो देश के राष्ट्रपति हैं।
शर्मिष्ठा के द्वारा किये गये इस ट्वीट के बाद कांग्रेस की आंखे खुली और पहले किये गए ट्वीट को तुरंत डिलीट किया गया। और कैप्शन में बदलाव कर उस तस्वीर को दोबारा शेयर किया गया।
दोबारा पोस्ट की गई तस्वीर में लिखा गया:- श्री राजीव गांधी और श्री प्रणब मुखर्जी।