International Peace Day : महिलाओं ने की Israel और Palestine से युद्ध खत्‍म करने की अपील

0
479
Women appeal to Israel and Palestine to end the war
Women appeal to Israel and Palestine to end the war

यहूदी और अरब महिलाओं ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस (International Peace Day) को मनाते हुए यरुशलम (Jerusalem) में रैली की और Israel और फिलिस्तीन (Palestine) से लड़ाई को खत्‍म करते हुए शांति समझौते को करने का आह्वान किया।

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर यहूदी और अरब महिलाओं वाले इस शांति समूह ने जाफ़ा गेट (Jaffa Gate) के पास पूर्वी यरुशलम (East Jerusalem) के पुराने शहर की दीवारों के चारों ओर एक मानव श्रृंखला बनाई और शांति के लिए गीत गाए।

Women Wage Peace नामक समूह ने किया मार्च

Women Wage Peace  यहूदी और अरब महिलाओं का एक इजरायली शांति समूह है। उन्‍होंने एक बयान में कहा, ” हमने समझौते को आगे बढ़ाने की मांग करते हुए जेरूसलम में मार्च किया। ”

2014 में यहूदी और अरब महिलाओं द्वारा Women Wage Peace का गठन इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति और वार्ता में महिलाओं की भागीदारी के उद्देश्य से किया गया था। 2014 में दोनों पक्षों के बीच शांति वार्ता का आखिरी दौर विफल रहा था।

दोनो देशों के बीच का विवाद

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच का विवाद बहुत पुराना है। बाइबल के अनुसाार प्रभु ने इजरायल के इलाके को यहूदियों के लिए चुना था इसलिए पूरी दुनिया के यहूदी इजरायल को अपना घर मानते हैं। हालांकि यहूदियों को कई बार इसी जगह पर अत्याचारों का सामना करना पड़ा है और यहां से बेदखल भी होना पड़ा है। वहीं फिलिस्तीनियों का मानना है कि वे लोग हमेशा से यहां के मूल निवासी रहे हैं इसलिए इस जगह पर उनका अधिकार है और वो किसी भी स्थिति में उसे नहीं खोना चाहते हैं।

कई सालों से चल रहा युद्ध

इजरायल और फिलिस्तीन की लड़ाई कई सालोंं से चल रही है। मई 1948 में इज़राइल की स्वतंत्रता की घोषणा के बाद से इस राज्य ने अपने पड़ोसी अरब राज्यों के साथ आठ बड़े युद्ध लड़े हैं,जिसमें दो प्रमुख फ़िलिस्तीनी अरब विद्रोह है जिन्हें पहला इंतिफ़ादा और दूसरा इंतिफ़ादा के रूप में जाना जाता है।

यह भी पढ़े : आयरन डोम के बाद इजरायल की किट 300 बनी चर्चा का विषय, पहनने के बाद सैनिक बन जाते हैं पत्थर

इजरायल की फिलिस्तीन पर जवाबी कार्यवाही, एयरस्ट्राइक से तबाह किया इकलौती कोविड लैब, 213 लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here