गायत्री प्रजापति का साथ अब उनके मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी छोड़ दिया है। यौनशोषण और गैंगरेप के आरोपी गायत्री प्रजापति पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि अगर वह आरोपी है तो पुलिस कार्यवाही करेगी ही और जल्द ही उन्हें पकड़ भी लिया जाएगा। हालांकि कुछ दिनों पहले अखिलेश अपने मंत्री गायत्री प्रजापति का बचाव करते हुए आगे आए थे लेकिन हाल के दिनों में प्रजापति के प्रति बिगड़ते हालात को देखते हुए अखिलेश को भी अपने मंत्री के खिलाफ बोलना पड़ा। गायत्री प्रजापति पिछले 9 दिनों से गायब है, यूपी पुलिस का कहना है कि उनके खिलाफ लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है और उम्मीद है उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गैंगरेप के आरोपी गायत्री प्रजापति के गैंग में अबतक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। यूपी एसटीएफ ने नोएडा से अशोक तिवारी और आशीष शुक्ला नाम के दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों को लखनऊ ले जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले सोमवार को गायत्री प्रजापति के गनमैन हेड कॉन्स्टेबल चंद्रपाल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। चंद्रपाल भी गायत्री प्रजापति के साथ गैंगरेप का आरोपी है। हालांकि प्रजापति अब भी फरार है। पुलिस गायत्री प्रजापति के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है  और उनका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया है।

गौरतलब है कि गायत्री प्रजापति को सुप्रीम कोर्ट से भी दोहरा झटका पहले ही लग चुका है। कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने या आदेश में बदलाव करने से साफ मना कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि हमने सिर्फ FIR दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए थे, हमने ना तो गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं और ना ही वारंट जारी किया है। अगर निचली अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है तो गायत्री प्रजापति कोर्ट में जाकर इसे चुनौती दें। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कोई आदेश जारी नहीं करेगा। 

फिलहाल गायत्री प्रजापति फरार है और पुलिस उन्हें तलाश कर रही है  पीड़िता के आरोपो के मुताबिक 2014 में प्रजापति ने महिला को प्लॉट दिलाने के बहाने अपने आवास में बुलाकर चाय में नशीला पर्दाथ मिलाया था जिसके बाद वह होश खो बैठी जिसके बाद मंत्री और उसके साथी ने महिला के साथ गैंगरेप किया और वीडियो भी बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here