Sangeeta Bijlani ने Salman Khan संग अपने रिश्ते पर किया खुलासा, कहा हम सिर्फ दोस्त है….

0
855
salman khan sangeeta bijlani
संगीता बिजलानी ने सलमान खान संग अपने रिश्ते पर किया खुलासा, कहा हम सिर्फ दोस्त है

बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) और सलमान खान (Salman Khan) के रिश्ते और किस्से काफी पुराने रहे हैं। दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था। इतना ही नहीं दोनों शादी भी करने वाले थे लेकिन हो नहीं पाई। लेकिन दोनों का ब्रेकअप हुआ आज ये कपल एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं।

दोनों को एक साथ कई बार पार्टीज में भी स्पॉट किया गया है। वहीं अब एक्ट्रेस संगीता ने सलमान के संग अपने इक्वेशन पर बात की है। उन्होंने कहा- ‘जिन लोगों को आप काफी वक्त से जानते हैं उनके साथ दोस्त रहना अच्छा होता है’। उन्होंने सलमान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की लाइन बोलते हुए कहा-‘दोस्ती की है.. निभानी तो पड़ेगी’।

Modeling Assignment के दौरान हुई मुलाकात

सलमान खान और संगीता के मुलाकात की बात करें तो एक मॉडलिंग असाइमेंट के दौरान सलमान संगीता से मिले थे। सलमान से पहले संगीता की लाइफ में जैकी श्रॉफ थे। जैकी और संगीता ने कई फिल्मों में भी साथ किया था। और उनके बीच अफेयर शुरू हुआ था। खान परिवार संगीता को अपनी होने वाली बहू के तौर पर देखने लगा था। सलमान और संगीता के रिश्तों को सीरियसली लिया जा रहा था। सलमान के घर में संगीता का आना जाना बढ़ रहा था। 

करीब 5 सालों तक संगीता बिजलानी के प्यार में रहे सलमान ने शादी का फैसला कर लिया था। सलमान और संगीता के शादी के कार्ड्स तक छप गए थे, लेकिन इसी दौरान सलमान की जिंदगी में आ गई एक पाकिस्तानी लड़की। सोमी अली की खातिर सलमान ने संगीता से शादी नहीं की। सलमना से शादी न होने के बाद संगीता ने अजहरुद्दीन से शादी कर ली थी।

यह भी पढ़ें: Salman Khan और Katrina Kaif तुर्की में कर रहे हैं Tiger 3 की शूटिंग, Insta पर शेयर की Photo

Salman khan की फिल्म ‘अंतिम’ दशहरा पर हो सकती है रिलीज, आमने- सामने जीजा-साले की होगी जंग