Assembly Elections फरवरी 2022 से पहले पंजाब में कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने 15 लाख परिवारों के लिए मुफ्त बीमा कवर की घोषणा की, जो पहले आयुष्मान भारत-सरबत सेहत बीमा योजना (AB-SSBY) के दायरे में शामिल नहीं थे।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वर्चुअल कैबिनेट बैठक में अपने फैसले की घोषणा की। स्वास्थ्य विभाग ने इन परिवारों को सरकारी योजनाओं के दायरे में लाने का प्रस्ताव दिया था, जिसके लिए लाभार्थियों को खर्च के हिस्से का भुगतान करना होगा। हालांकि, कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि इन परिवारों के लिए बीमा कवर उनकी सरकार के वादे के अनुरूप पूरी तरह से मुफ़्त है।
राज्य के लगभग 55 लाख परिवार अब इस योजना के दायरे में आएंगे
एक सरकारी प्रवक्ता ने बैठक के बाद कहा कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के परिवारों को छोड़कर, जो पहले से ही पंजाब मेडिकल अटेंडेंस रूल्स के तहत कवर किए गए थे, राज्य के लगभग 55 लाख परिवार अब इस योजना के दायरे में आएंगे। राज्य सरकार अब 55 लाख परिवारों को बीमा कवर प्रदान करने के लिए 593 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की कुल लागत वहन करेगी। पैनल में शामिल सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में देखभाल और उपचार के लिए प्रति परिवार 5 लाख का बीमा मुहैया कराया जाएगा।
सरकार की स्वाीस्य्खम बीमा योजना का लाभ अब तक 39.38 लाख लोग ले चुके हैं और बीते दो सालों में इन लोगों ने 913 करोड़ का कैशलेस इलाज करवाया है। इन परिवारों में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के अंतर्गत पहचाने गए 14.64 लाख परिवार, 5.07 लाख किसान परिवार, 16.15 लाख स्मार्ट राशन कार्ड होल्डर वाले परिवार, 3.12 लाख निर्माण कामगारों के परिवार, 4481 मान्यता प्राप्त पत्रकारों के परिवार और 33096 छोटे व्यापारियों के परिवार शामिल किया गया था।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को योजना के तहत छूटे हुए परिवारों के नामांकन के लिए संचालन प्रक्रिया तैयार करने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें:
Capt Amarinder Singh के पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे देने के ये हैं 5 कारण