DU Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों में एडमिशन पाने के लिए कॉमन सीट आवंटन प्रणाली सीएसएएस 2023 का प्रवेश पोर्टल लॉन्च किया कर दिया है। अब दाखिले के लिए इच्छुक उम्मीदवार डीयू प्रवेश 2023-24 के लिए सक्रिय CSAS पोर्टल लिंक के माध्यम से अपना आवेदन कर जमा सकते हैं।
बता दें, सीएसएएस यूजी 2023 में प्रवेश के लिए, आपको आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर अपना सीयूईटी एडमिशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ लॉगिन करना होगा। अगर रजिस्ट्रेशन में कोई दिक्कत आती है तो दाखिले के लिए उम्मीदवारों को cuet.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यहां जान लीजिए पूरी प्रक्रिया…

DU Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में कैसे मिलेगा एडमिशन?
विश्वविद्यालय ने एक सूचना बुलेटिन जारी किया है जिसमें, डीयू द्वारा प्रस्तावित यूजी, पीजी कोर्सेज में एडमिशन कैंडिडेट्स सीयूईटी यूजी 2023 और सीयूईटी पीजी 2023 में प्राप्त अंकों के आधार पर ले सकेंगे। इसके अलावा गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB) और विदेशी नागरिक अलग-अलग होंगे। जबकि NCWEB में पीजी प्रवेश सीयूईटी स्कोर के आधार पर होगा।
डीयू यूजी एडमिशन 2023 के लिए, कैंडिडेट्स को एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा या इसके समान परीक्षा पास की होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को स्पेशल कोर्स एलेजिबिलिटी के मुताबिक, लैंग्वेज और डोमेन स्पेशल सबजेक्ट्स में CUETUG 2023 में उपस्थित होना चाहिए जिसके लिए वे प्रवेश लेने के इच्छुक हैं।
विश्वविद्यालय की इन वेबसाइट्स पर करें संपर्क-
युनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के सभी अंडर ग्रेजुएट कार्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश CSAS (UG) -2023 के माध्यम से होगा, जो UG BOI-2023 में बताई गई एलेजिबिल जरूरतों को और दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा अपनी वेबसाइट पर पब्लिश अन्य नियमों के आधार पर होगा। डीयू के सभी यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश इस पोर्टल के माध्यम से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडर ग्रेजुएट 2023 के आधार पर होगा। ECA और स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेररी कोटा में आवेदन करने के लिए, हर कोटे के लिए 100 रुपये की एक्सट्रा फीस है।
यह भी पढ़ें: