CPL के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में Saint Lucia Kings ने Trinbago Knight Riders को 21 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। Saint Lucia Kings ने पिछले सीजन में भी फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन पिछला फाइनल में सेंट लूसिया किंग्स को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार सेमीफाइनल मुकाबले में Saint Lucia Kings ने Trinbago Knight Riders को हराकर फाइनल के रेस से बाहर कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट लूसिया किंग्स ने चार विकेट के नुकसान पर 205 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम 184 रन ही बना सकी। डेविड विसे को हरफनमौला प्रदर्शन (34 रन एवं 5 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Saint Lucia Kings ने 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट लूसिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। इसके बाद कप्तान आंद्रे फ्लेचर और मार्क दयाल के बीच 73 रनों की शानदार साझेदारी हुई। फ्लेचर के आउट होने के बाद मार्क दयाल ने रोस्टन चेज के साथ मिलकर 54 रनों की साझेदारी की। इस दौरान मार्क दयाल ने सिर्फ 44 गेंद पर पांच चौके और छह छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 78 रन बनाए और रोस्टन चेज ने 36 रनों की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के हर बल्लेबाज को अच्छी शुरूआत मिली पर उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। सुनील नारेन ने 30, कॉलिन मुनरो ने 28, दिनेश रामदीन ने 29, डैरेन ब्रावो ने 25 और आखिर में कप्तान किरोन पोलार्ड ने 26 रनों की पारी खेली। आखिरी चार ओवरों में टीम को जीत के लिए 47 रन चाहिए थे लेकिन डेविड विसे ने घातक गेंदबाजी करके यह मुकाबला अपने नाम किया। विसे चार ओवरों में 39 रन देकर पांच विकेट लिए।
यह भी पढ़ें :
Surya Kumar Yadav को जन्मदिन से पहले ही मिला BCCI के तरफ से खास उपहार
Sri Lanka के तेज गेंदबाज Lasith Malinga ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
Daniil Medvedev ने Novak Djokovic को हराकर US Open 2021 का खिताब अपने नाम किया