Australia Cricket Board ने तालिबान (Taliban) को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तालिबान ने महिलाओं के खेलने पर रोक लगाई तो अफगानिस्तान (Afghanistan) की मेन्स टीम (Men’s Team) के साथ नवंबर में पहला टेस्ट मैच (Test Match) रद्द कर दिया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने ये चेतावनी उस समय दी जब तालिबानी कल्चर कमीशन के प्रमुख अहमदुल्लाह वासिक (Ahmadullah Wasik) ने कहा था कि हमारे शासन में महिलाएं (Women) क्रिकेट या कोई और गेम नहीं खेलेंगी। वासिक ने कहा था कि क्रिकेट में महिलाओं (Women) को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है कि उनका चेहरा और शरीर ढका नहीं रहे और इस्लाम (Islam) इसकी इजाजत नहीं देता है।
हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इसे लेकर एक ट्वीट (Tweet) भी किया और लिखा कि विश्व स्तर पर महिला क्रिकेट का विकास महत्वपूर्ण है। क्रिकेट के लिए हमारा सोच यह है कि यह सभी के लिए एक खेल है और हम हर स्तर पर महिलाओं के लिए खेल का समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट (Women Cricket) का समर्थन नहीं किया जाएगा, तो ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान की मेजबानी नहीं करेगा। हम इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर समर्थन के लिए ऑस्ट्रेलियाई (Australian) और तस्मानियाई (Tasmanian) सरकारों को धन्यवाद देते हैं।
Afghanistan के पूर्व राष्ट्रपति Ashraf Ghani ने देश छोड़ने के लिए अफगानियों से मांगी माफी