Pakistan Violence: पाकिस्‍तान में थम नहीं रहा बवाल, Imran Khan की गिरफ्तारी से बौखलाए समर्थकों का PM शहबाज के घर पर हमला

Pakistan Violence: इमरान समर्थकों ने देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पर हमला किया।

0
109
Pakistan Violence top news
Pakistan Violence Pic Credit Dawn

Pakistan Violence:पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी से जुड़े लगभग 500 शरारती तत्व बुधवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पहुंचे और वहां पार्किंग में खड़े वाहन को आग के हवाले कर दिया।इस दौरान पीटीआई कार्यकर्ताओं ने शहबाज के आवास परिसर के भीतर पेट्रोल बम भी फेंके।प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इमरान समर्थकों ने देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पर हमला किया।

Pak Violence 3 min
PTI Leader Imran Khan’s House.

Pakistan Violence: 500 शरारती तत्व पहुंचे पीएम आवास

Pakistan Violence:पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी से जुड़े लगभग 500 शरारती तत्व बुधवार को शहबाज के लाहौर स्थित आवास पहुंचे।पार्किंग में खड़े वाहनों में आग लगा दी।पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इमरान खान के इन समर्थकों ने शहबाज के आवास परिसर के भीतर पेट्रोल बम भी फेंके।

Pakistan Violence:बीते दो दिनों में 14 सरकारी इमारतें फूंकी

Pakistan Violence:पुलिस के अनुसार बीते 2 दिनों के अंदर पंजाब में 14 सरकारी इमारतों और 21 पुलिस के वाहनों में आग लगाई गई है। इतना ही नहीं लाहौर में कॉर्प्स कमांडर हाउस में भी जमकर तोड़फोड़ की गई।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here