भारतीय खिलाड़ियों का पैरालिंपिक (Paralympics) में शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत के एथलीट सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए, भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। भालाफेंक इवेंट में एफ 65 में उन्होंने महज 15 मिनट के अंदर में तीन बार वर्ल्ड रिकार्ड को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया। भारत को गोल्ड मेडल दिलाने के साथ ही सुमित ने पैरालिंपिक इतिहास में एक ही इवेंट में तीन बार वर्ल्ड रिकार्ड बनाने का नया कमाल कर दिखाया।

सुमित ने पहले प्रयास में 66.95 मीटर भाला फेंक कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। इसके कुछ मिनट बाद ही उन्होंने दूसरे प्रयास में 68.08 मीटर भाला फेंकते हुए अपने हुए कुछ मिनट पहले बनाए रिकार्ड तो तोड़ डाला। पांचवें प्रयास में उन्होंने 68.55 मीटर भाला को फेंकते हुए इस इवेंट में तीसरी बार वर्ल्ड रिकार्ड बनाया।

सुमित से पहले अवनि लखेरा ने शूटिंग में भारत को गोल्ड दिलाया। उन्होंने सोमवार को महिलाओं की आर-2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में पहला स्थान हासिल करके स्वर्ण पदक जीता।

भारत की Avani Lekhara ने टोक्यो पैरालंपिक में इतिहास रच दिया है। अवनि लखेरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर स्पर्धा एसएच-1 में इतिहास रच कर भारत के लिए Gold Medal जीता। टोक्यो पैरालंपिक में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है। वहीं पुरुषों की तरफ से एफ-56 डिस्कस थ्रो स्पर्धा में भारत के Yogesh Kathuniya ने देश को रजत पदक दिलाया। टोक्यो पैरालंपिक का बीता पांचवा दिन भारत के लिए शानदार और इतिहास जनक रहा। तीन Indian Athletic Player पदक जीतने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें- Tokyo Paralympics: अवनि लखेरा ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल, कथुनिया ने भी किया कमाल

वहीं, रविवार को टोक्यो पैरालंपिक में निषाद कुमार (Nishad Kumar) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए, हाई जंप टी47 में रजत पदक जीता है। निषाद ने 2.06 मीटर की कूद लगाकर रजत पदक अपने नाम किया। इस मुकाबले में, निषाद ने एक एशियाई रिकार्ड भी बनाया। अमेरिका के रोडरिक टाउनसेंड और डलास वाइज ने क्रमशः स्वर्ण और कांस्य पदक जीते। टाउनसेंड ने 2.15 मीटर की कूद लगाई, जबकि वाइज ने 2.06 मीटर की कूद लगाई।

ये भी पढ़ें- Tokyo Paralympics:निषाद कुमार ने जीता रजत पदक, हाई जंप में सिल्वर मेडल किया अपने नाम

ये भी पढ़ें- टोक्यो पैराओलंपिक में भाग लेने जा रहे एथलीटों से पीएम ने की बात, कहा पूरी ताकत के साथ बिना किसी दबाव के खेलिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here