महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) पर जनआशीर्वाद यात्रा में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी हो चुकी है। नारायण राणे पर आरोप है कि उन्होंने सीएम उद्धव पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद बाद मुंबई में शिवसेना आक्रामक हो चुकी है। नारायण राणे के खिलाफ 4 एफआईआर दर्ज हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस ने कहा है कि राणे को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले रत्नागिरी के संगमेश्वर में राणे का मेडिकल परीक्षण कराया गया। नारायण राणे (Narayan Rane) के नासिक में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए जन आशीर्वाद रैली निकालने पर महाराष्ट्र सरकार सख्त हो गई है। उन पर कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन का आरोप भी लगाते हुए शिवसेना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- “तमाचे” पर महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल, सड़कों पर उतरे शिवसैनिक, कर रहे पथराव
नारायण राणे के विवादित बयान से भड़के शिवसैनिक जुहू स्थित राणे के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में दोनों गुट एक दूसरे पर वार कर रहा है। बता दें कि सिर्फ नासिक ही नहीं बल्कि अब अमरावती, रत्नागिरी समेत कई शहरों में नारायण राणे के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है।
ये भी पढ़ें- नारायण राणे और उद्धव ठाकरे के बीच जंग, बताया मुर्गी चोर, मारो तमाचा, गिरफ्तारी का आदेश जारी
इस बीच शिवसेना के रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से सांसद विनायक राउत ने कहा कि राणे मानसिक संतुलन खो चुके हैं। राउत ने कहा कि भाजपा नेतृत्व को खुश करने के लिए, राणे शिवसेना और उसके नेतओं को निशाना बना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद वह अपना मानसिक संतुलन खो जुके हैं। मोदी को उन्हें बाहर कर देना चाहिए।