Badrinath Dham: खुल गए बदरीनाथ धाम के कपाट, हेलीकॉप्टर से हुई फूलों की वर्षा, खुशी से झूमे भक्त

0
103
Badrinath Dham
Badrinath Dham

Badrinath Dham: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है और भक्तों के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। इससे पहले केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे। अब बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खोल दिए गए हैं। बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी जारी है फिर भी लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। बद्रीनाथ के कपाट खुलते ही श्रद्धालु जयकारे लगाने लगे और झूमते हुए नजर आए। इस साल भी पहली पूजा और आरती प्रधानमंत्री मोदी के नाम से की गई। इस खास मौके पर आईटीबीपी के बैंड और गढ़वाल स्काउट्स ने पस्तुति दी।

 Badrinath Dham
Badrinath Dham

इससे पहले केदारनाथ धाम के कपाट छह माह बंद रहने के बाद मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। केदारनाथ के बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाने से सभी श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा की शुरुआत हो गई है। जानकारी के अनुसार मंदिर को 15 टन से अधिक फूलों से सजाया गया है। भारी बर्फबारी के बाद भी श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें देखने को मिली। कपाट खुलने के बाद हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई।

Badrinath Dham: टिहरी नरेश द्वारा चयन होती है तारीख

Badrinath Dham: इस दिन को टिहरी नरेश द्वारा चयन किया जाता है। यह काफी पुरानी परंपरा है। जानकारी के अनुसार जिस दिन से वैशाख शुरू होते हैं उसी तिथि से बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाते हैं। मान्यता है कि यहां 6 महीने मनु्ष्य और 6 महीने देवता भगवान विष्णु की पूजा व अराधना की जाती है। महान हिमालय में उच्च स्थान पर स्थित चार तीर्थ स्थलों यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ को सामूहिक रूप से चार धाम के रूप में जाना जाता है। ये धार्मिक केंद्र हर साल बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों को आकर्षित करते हैं और भारत के उत्तरी भाग में धार्मिक तीर्थयात्रा के सबसे प्रसिद्ध केंद्र हैं।

संबंधित खबरें…

देशभर में ईद का जश्न, दिल्ली-मुंबई की मस्जिदों में उमड़े नमाजी, पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Akshaya Tritiya 2023: वैशाख माह का खास पर्व है अक्षय तृतीया, इस दिन जानें पूजन और खरीदारी का शुभ मुहूर्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here