देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज तीसरी पुण्यतिथि है। इस दौरान पूरा देश आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्‍यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री की याद में अटल समाधि पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद हैं।

2015 में भारत रत्न से किया गया था सम्मानित
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, हम उनके शानदार व्यक्तित्व को याद करते हैं, उनके सहृदय स्वभाव को याद करते हैं, उनकी हाज़िरजवाबी और हास्य के अंदाज को याद करते हैं, हम राष्ट्रीय प्रगति में उनकी भूमिका को याद करते हैं। उन्होंने कहा, अटल जी हम सबके दिलों और स्मृतियों में हैं। आज उनकी पुण्यतिथि पर सदैव अटल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साल 2018 को आज ही के दिन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वाजपेयी जी को 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

तीन बार संभाले प्रधानमंत्री का पद
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी एकमात्र ऐसे नेता थे, जिन्होंने जवाहर लाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री पद को तीन बार संभाला। पूर्व पीएम वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह से ही अटल समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर शुरु हो चुकी है। समाधि स्थल पर पहुंचकर पीएम मोदी और राष्ट्रपति समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया।

ये भी पढ़ें- जन्मदिन विशेष: पत्रकार से राजनीति तक, ऐसे रहा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का सफर


वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे लोकभवन में पूर्व पीएम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here