दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। विनेश फोगाट समेत 7 महिला पहलवान शीर्ष अदालत पहुंची हैं। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरणसिंह के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने की मांग की गई है।
याचिका में कहा गया कि 21 अप्रैल को उन पर FIR दर्ज करने की मांग करते हुए दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत देने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। याचिका में WFI प्रमुख बृज भूषण शरण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग करते हुए कहा गया है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया जाए।
याचिका के मुताबिक दिल्ली पुलिस से बार-बार की गई लेकिन मांग पर कोई कदम नहीं उठाया गया। जिसकी वजह से कोर्ट आना पड़ा है।
याचिकाकर्ता का आरोप है कि शरण के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों की रोकथाम POSCO सहित गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज करने में अत्यधिक देरी हो रही है।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वालों में विनेश फोगट, साक्षी मलिक समेत कई प्रदर्शनकारी पहलवान शामिल हैं।