आप ने बस, ट्रेन में खड़े हो कर यात्रा करने के बारे में तो सुना होगा और शायद आपने भी खड़े होकर सफर किया होगा, लेकिन आपने कभी फ्लाइट में बिना सीट के खड़े हो कर यात्रा करने के बारे में सुना है? नहीं न? लेकिन ऐसा कारनामा हुआ है पाकिस्तान एयरलाइंस में…

कई वर्षों से पाकिस्तान एयरलाइंस की दशा ठीक नहीं चल रही है। जिसकी वजह से आए दिन नए कारनामें सामनें आते रहते हैं। इस बार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का नया कारनामा सामने आया है। मामला ये है कि सऊदी अरब की फ्लाइट पर 7 अतिरिक्त यात्रियों को सीट पर बिठाने के बजाय गलियारे में खड़ा करके ले गए। यह फ्लाइट कराची से सऊदी अरब के मदीना के लिए जा रही थी। यह जानकारी एयरलाइंस के प्रवक्ता ने अग्रणी मीडिया हाउस को दी है।

बता दें कि ये घटना 20 जनवरी की है लेकिन एक स्थानीय पत्रिका की गहन छान-बीन के बाद अब जा कर मीडिया के सामने आई है। जानकारी के अनुसार फ्लाइट में कुल 406 सीटें थीं जो फुल थी उसके बाद भी 416 लोगों ने यात्रा की।

अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट पर यात्रा करने के लिए यात्रियों को हाथ से लिखे गए बोर्डिंग पास दिए गए थे। ऐसे में जरूरत से ज्यादा अधिक यात्रियों की वजह से फ्लाइट में अवांछित घटनाएं भी घट सकती थीं। आपातकालीन स्थिति में न तो उनके पास कोई आक्सीजन मास्क था और न ही कोई सेफ्टी डिवाइस। ऐसे में लोगों की जान को खतरा भी हो सकता था।

इस पूरी घटना की सबसे बड़ी बात यह थी कि उड़ान के पहले तक अतिरिक्त यात्रियों के बारे में फ्लाइट के कैप्टन अनवर आदिल को भी इसकी कोई सूचना नहीं थी। उन्हें फ्लाइट टेक ऑफ करने के बाद यह खबर दी गई । इस जानकारी के बाद अखबार ने सिविल एविएशन अथॉरिटी पर यात्रियों की जिंदगियों को खतरे में डालने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान एयरलाइंस प्रवक्ता दान्याल गिलानी कहते हैं कि मामले की जांच पड़ताल जारी है। और दोषियों पर उचित कार्यवाही होगी। लेकिन यह बात तय नहीं है कि जांच रिपोर्ट कब तक आएगी। जांच की समय सीमा पूछे जाने पर वे कहते हैं कि इस पर तय समयसीमा लागू करना संभव नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here