कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, 10 मई को है मतदान

बीजेपी को लग चुके हैं दो बड़े झटके

0
104
Karnataka Election 2023
Karnataka Election 2023

Karnataka Election 2023:कर्नाटक में अगले महीने यानी मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। प्रदेश के कुल 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को एक चरण में वोट डाले जाएंगे।13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। वहीं, इस चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 10 उम्मीदवारों का नाम है जो आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में विभिन्न सीटों से चुनाव लड़ेंगे। इस लिस्ट में उस विधानसभा सीट के लिए भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है जिस क्षेत्र से बीजेपी छोड़ कांग्रेस में गए जगदीश शेट्टार आते हैं।

Karnataka Election 2023
Karnataka Election 2023

Karnataka Election 2023:विधायक अरविंद लिंबावली की पत्नी मंजुला अरविंद लिंबावली महादेवपुरा से लड़ेंगी चुनाव

भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 10 उम्मीदवारों के नाम हैं। दस विधानसभा सीटों के लिए जारी इस सूची में तीन एससी आरक्षित सीट भी हैं। वहीं, बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली की पत्नी मंजुला अरविंद लिंबावली महादेवपुरा से चुनाव लड़ेंगी। यह सीट भी एससी के लिए आरक्षित है।
इसके अलावा बीजेपी ने हुबली-धारवाड़ सेंट्रल से महासचिव महेश तेंगिंकाई को मैदान में उतारा है। यह जगदीश शेट्टार का निर्वाचन क्षेत्र है जो आज यानी सोमवार को कांग्रेस में शामिल हुए हैं। आप यहां उम्मीदवारों के अनुसार उनकी विधानसभा सीट के नाम भी देख सकते हैं जहां से वे चुनाव लड़ेंगे।

Karnataka Election 2023: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट
Karnataka Election 2023: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

बीजेपी को लग चुके हैं दो बड़े झटके
आपको बता दें कि बीजेपी में कई ऐसे भी नेता और मौजूदा विधायक हैं जिन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है। इसका कारण बताते हुए सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा था कि जिन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया है उनसे कोई नाराजगी नहीं थी लेकिन इस बार पार्टी युवाओं को मौका देना चाहती है इसलिए कुछ मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं मिल पाया है। वहीं, टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी के दो बड़े नेता रहे पूर्व सीएम और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदीश शेट्टार और पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी ने बीजेपी को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

इससे बीजेपी को चुनाव में नुकसान होने की भी बत कही जा रही है। हालांकि सीएम बोम्मई ने कहा कि सावदी और शेट्टार का बीजेपी छोड़ना उनके लिए दुख की बात है हो सकता है इससे पार्टी को थोड़ा नुकसान भी हो लेकिन वे इसे पूरा कर लेंगे।

यह भी पढ़ेंः

Karnataka Election 2023: पूर्व CM जगदीश शेट्टार भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल, बोले-BJP ने मुझे …

CM गहलोत की वन-टू-वन बैठक से पायलट ने बनाई दूरी, जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here