टोक्यो ओलंपिक का आठवां दिन भारत के लिए बन गया है खास, दुनिया की नंबर 1 महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अपने कारनामें से लोगों का दिल जीत लिया है। दीपिका शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। उन्होंने इस मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को शूटऑफ में हरा दिया है। दीपिका ने यह मुकाबला 6-5 से अपने किया है। 

इसके साथ ही बॉक्सर लवलीना ने महिलाओं की 69 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा के सेमीफाइनल में अपनी जगह तय कर ली है। यानी कि भारत का बॉक्सिंग में मेडल आना तय हो गया है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताईपे की खिलाड़ी निएन चिन चेन को 4-1 से करारी मात दी है।

भारत के लिए एक मेडल हुआ पक्का

धावक अविनाश साबले तीन हजार पुरुषों की स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चुक गए। जबकि निशानेबाज मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह नही बना सकीं। बॉक्सर सिमरनजीत कौर 60 किग्रा महिला भार वर्ग के अंतिम 16 मुकाबले में हार गईं। उन्हें थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी 5-0 से हराया। 

इसके अलावा बैडमिंटन महिला क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु, बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन अपना दमखम दिखाएंगी। एथलेटिक्स में दुती चंद भारत की तरफ से अपनी चुनौती पेश करेंगी। हॉकी में महिला टीम का आयरलैंड से मुकाबला होगा जबकि पुरुष हॉकी टीम जापान से भिड़ेगी। टोक्यो ओलंपिक में बीता सातवां दिन भारत के लिए शानदार रहा। अगर मैरी कॉम का मुकाबला छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी भारतीय एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।

दीपिका ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

दीपिका ने किया कमाल क्वाटर फईनल में बनाई जगह

दुनिया की नंबर एक तीरंदाजी भारत की दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी की महिला स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब उन्होंने भारत के लिए पदक की उम्मीद जगा दी है। दीपिका कुमारी ने इस मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को शूटऑफ में हराया। दीपिका ने 6-5 से मुकाबला अपने नाम किया। शूटऑफ में सेनिया सिर्फ 7 पर निशाना लगा पाईं जबकि दीपिका 10 पर निशाना लगाने में सफल रहीं। दीपिका ने पहला और तीसरा सेट जीता तो सेनिया दूसरे और पांचवें सेट में जीत दर्ज की। चौथा सेट बराबर रहा था। 


अविनाश साबले फाइनल में नहीं बना सकें जगह

अविनाश साबले फाइनल में नहीं बना सकें जगह

तीन हजार पुरुषों की स्टीपलचेज स्पर्धा में भारत के अविनाश साबले फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। लेकिन फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। वह सातवें स्थान पर रहे। अविनाश 8:18.12 समय के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे। साबले ने मार्च में फेडरेशन कप में अपने 8: 20. 20 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 


मनु भाकर फाइनल में पहुंचने से चूकीं

मनु भाकर फाइनल में पहुंचने से चूकीं

भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने एक बार फिर लोगों को निराश किया। वह महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम हो गई। उन्हें फाइनल में जाने के लिए टॉप 8 में रहना था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मनु भाकर 11वें स्थान पर रहीं।


सिमरनजीत कौर ने किया निराश

सिमरनजीत कौर ने किया निराश

बॉक्सिंग में भारत को निराश हाथ लगी है। सिमरनजीत कौर 60 किग्रा महिला भार वर्ग के अंतिम 16 मुकाबले में हार गईं। जिसके चलते वह पहले दौर में बाहर हो गईं। उन्हें थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी ने 5-0 से शिकस्त दी। इस हार के बाद सिमरनजीत कौर टोक्यो ओलंपिक में बाहर हो गईं। 

बॉक्सर लवलीना ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

बॉक्सर लवलीना ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

भारत की बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया। वह सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भारत का एक और पदक पक्का हो गया है। क्वार्टर फाइनल में लवलीना ने महिलाओं की 69 किग्रा भार वर्ग में चीनी ताईपे की खिलाड़ी निएन चिन चेन को 4-1 से हरा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here