अमेरिका के बेहतरीन फुटबॉलर हसानी डॉटसन स्टेपहेंसन आज सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। हसानी डॉटसन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, और वो वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हसानी ने अपनी गर्लफ्रेंड को मैच खत्म होने के बाद फुटबॉल ग्राउंड पर सबके सामने प्रपोज कर दिया।

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खुब धमाल मचा रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए हसानी ने बियोंसे के मशहूर गाने भी लिख दिया है। हसानी मिनेसोटा फुटबॉल क्लब की तरफ से खेलते हैं। मिनेसोटा एफसी और सैन जोस अर्थक्वेक्स के बीच मैच 2-2 से ड्रॉ हो गया और इसके बाद हसानी ने अपनी गर्लफ्रेंड पेट्रा वुकोविक को अंगूठी पहना कर प्रपोज कर दिया।

https://www.instagram.com/p/CQ6it2sp0QE/?utm_source=ig_web_copy_link

यह सब एमएलएस कप मैच के दौरान हुआ। पेट्रा ने भी इस खास पल की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि उनके खुशी की कोई सीमा ही नही है, और उन्होंने लिखा की ‘हसानी का मुझे प्यार करना किसी ब्लेसिंग से कम नहीं है। सभी को शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। वहीं हसानी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि’आय लाइक्ड इट” ‘सो आय पुट ए रिंग ऑन इट’ हसानी का जन्म 6 अगस्त 1997 को अमेरिका के वॉशिंगटन शहर में हुआ। हसानी अमेरिकी की अंडर-23 की टीम से खेल चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here