उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव करवाने के लिए CJI की अध्यक्षता वाली बेंच ने हरी झंडी दिखा दी है। कोर्ट ने OBC आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए OBC आरक्षण के साथ यूपी निकाय चुनाव कराने की इजाज़त दे दी है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब राज्य चुनाव आयोग यूपी में निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करेगा। सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार की ओर से SG ने कहा कि 28 दिसंबर 2022 को OBC आयोग का गठन किया गया था। 7 मार्च 2023 को आयोग ने आयोग ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी।
यूपी सरकार ने कहा कि अगर कोर्ट इजाज़त देता है तो वह दो दिन के भीतर चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर सकती है।









