स्वर कोकिला लता मंगेशकर यूं तो खुद में ही भारत देश के लिए एक उपलब्धि है और देश की इन्हीं उपलब्धि को द ब्रान्ड लॉरिअट की ओर से एक उपलब्धि दी गई है और वो है द लेजेंडरी अवॉर्ड। यह सिर्फ स्वर सम्राज्ञी लता जी के लिए गौरव की बात नहीं है बल्कि पूरे देश के लिए सम्मान की बात है।

बता दें कि ब्रान्ड लॉरिअट अवॉर्ड विश्वस्तरीय उपलब्धि हासिल करने वाले लोगों या कंपनियों को दिया जाता है। गौरतलब है कि 2012 में इस अवॉर्ड से  शाहरुख खान को नवाजा गया था। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, भारतीय कारोबारी रतन टाटा, फेसबुक के ऑनर मार्क जुकरबर्ग, नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस, एप्पल के दिवंगत सह संस्थापक स्टीव जॉब्स, फार्मूला-वन विजेता माइकल शूमाकर पहले ही इस अवॉर्ड को हासिल करने वालों की सूची में अपना नाम शामिल करा चुके हैं।

80 वर्षीय लता जी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर करके इस बात की जानकारी दी। तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लता दीदी ने लिखा कि मुझे लेजेंडरी अवॉर्ड 2017 से सम्मानित करने के लिए ब्रांड लॉरिअट का हार्दिक धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here